| Group: User Level:
 
 
 Posts: 1
 Joined: 5/15/2020
 IP-Address: saved
 
  
 
 | streax hair serum
 
 सीरम लिक्विड बेस का एक मिक्सचर होता है जिसमें एमिनो एसिड, सिरेमाइड, और सिलिकॉन होते है। प्रदूषित होते वातावरण, गलत खानपान से केवल स्वास्थ्य ही नही बाल भी प्रभावित होते है। ऐसे में बालों में जान डालने के लिए हेयर सीरम का प्रयोग किया जाता है। इससे बाल केवल मुलायम ही नही चमकदार भी बनते है। घुंघराले और फ्रिज़ी बालो के लिए तो सीरम बहुत ही अच्छा होता है। इसलिए स्ट्रीक्स के दो हेयर सीरम इन सब चीज़ों से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकते है।
 
 
 |